Spread the love

पाकुड़ SUMITH :  सूचना भवन सभागार में कार्यकारी प्रधान जिला परिषद पाकुड़ बाबूधन मुर्मू की अध्यक्षता में सदर प्रखंड पाकुड़ को दो भाग में विभाजन करने का लेकर बैठक की गई।मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनमाेल कुमार सिंह ने कहा कि पाकुड़ प्रखंड को दो भागों में विभाजन करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। यह लंबे समय से लंबित था।

Advertisements
Advertisements

उसके आलोक में ग्राम पंचायत स्तर से ग्राम सभा कर पारित किया गया है। पूर्ण पाकुड़ के पंचायत समिति द्वारा भी पारित कर भेजा गया है जिला परिषद के सदस्यों द्वारा भी पारित किया जाना है। आज की बैठक में पाकुड़ प्रखंड को दो भागों में विभाजन करने को लेकर की गई है। एक प्रखंड का नाम पाकुड़ प्रखंड, नया प्रखंड का नाम संग्रामपुर रखने एवं 15 पंचायतों को उसमें देने की बात हुई है। जिला परिषद के सदस्य द्वारा पारित किया गया है।

मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम , एसएमपीओ पवन कुमार एवं जिला परिषद के सदस्यगण समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed