Spread the love

महामहिम राज्यपाल को दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के लिए  एसबीयू ने दिया निमंत्रण

राँची । सरला बिरला विश्वविद्यालय के  महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक और  कुलपति प्रो सी जगनाथन ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ मुलाकात की और उन्हें आगामी 11 अप्रैल को होनेवाले विवि के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। एसबीयू के इस दीक्षांत समारोह में कुल 1664 डिग्री धारकों को प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। इसमें 43 स्वर्ण पदक विजेता भी शामिल होंगे, जिन्हें ‘बसंत कुमार बिरला स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति  बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर हर्ष व्यक्त किया है।

You missed