आकर्षण का केंद्र बना दुमका का डिजनीलैंड मेला
मेले के मुख्य गेट पर हवाई जहाज का डिज़ाइन मेले के प्रवेश द्वार को और अधिक आकर्षक बनाया
दुमका ब्यूरो : मौसम गुप्ता
दुमका । उपराजधानी दुमका मेले की तसवीर शाम से 10 बजे रात तक लगती है लोगों की भीड़ दुमका ज़िलें के गाँधी मैदान में डिजनीलैंड एवं मीना बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है हर दिन शाम से ही मेला स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. इस स्थान पर कई वर्षों से डिजनीलैंड व मीना बाजार लगाया जाता है. लेकिन इस बार मेले का स्वरूप ही कुछ अलग है. मेला प्रबंधक मोहम्मद नसीम ने बताया कि मेले में तारामाची, ब्रेक डांस, झूला, नाव झूला, पटरी पर दौड़ती रेल सहित अन्य कई झूला लगाया गया है. वहीं मीना बाजार भी लगाया गया है. जिसमें कई आधुनिक श्रंृगार सहित कई तरह के खिलौने आदि से दुकानों को सजाया गया है. कई ऐसी चीजे भी है जो बाजार में आसानी से लोगों को नहीं मिलती है. मेले में पहुंचे लोग इसकी जम कर खरीदारी कर रहे हैं दुकानों पर महिलाओं की लंबी भीड़ लग रही है. उन्होंने बताया कि मेले की तैयारी एक महीना पूर्व से किया जा रहा था. इसके बाद आयोजन किया गया है. तैयारी इस कदर की गयी है कि आम आवाम को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करनी पड़े प्रशासन की मदद नहीं मिलने से थोड़ी परेशानी हो रही है. लास्ट मई तक प्रशासन द्वारा मेला आयोजित करने की स्वीकृति मिली है समय समाप्त होते ही अन्य जिले में इसका आयोजन किया जायेगा
