चाकुलिया: सिमदी के सिमदेश्वर शिव मंदिर में आयोजित हुआ चड़क पूजा, उमड़ा आस्था का जनसैलाब
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव के सिमदेश्वर शिव मंदिर में सोमवार को आयोजित चड़क पूजा में आस्था का सैलाब उमड़ा. इस अवसर पर मंदिर स्थित तालाब में भोक्ताओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की. इसके बाद अनेक भोक्ता तपती दोपहरी में जमीन पर लोटते हुए मंदिर पहुंचे. अनेक भोक्ता कांटों पर लेटकर मंदिर पहुंचे. सभी भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा की और भगवान शिव की पूजा अर्चना की. जीभ फोड़ और रजनी फोड़ भी आयोजित हुआ. भोक्ताओं ने अपनी जीभ में लोहे की कील घोंप कर भगवान शिव की आराधना की. वहीं भोक्ता ने ऑलपीन घोंप कर शिव के प्रति आस्था दिखायी. भोक्ता ने अपनी जीभ में लोहे की कील घोंप कर पूजा की. उड़ान भोक्ता ने 50 फीट ऊंचाई पर उड़े. इस अवसर पर भक्तों के बीच सिमदेश्वर चड़क पूजा कमेटी द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं के लिए कमेटी ने चना, गुड़, शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की थी. इस अवसर पर मेले का आयोजन किया गया. मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी हैं. ग्रामीणों ने मेला का भी लुप्त उठाया.
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष कोकिल चंद्र महतो, भवतारण महतो, त्रिलोचन महतो, धीरेन्द्र महतो, नीलकंठ महतो, सुबोध कांत नायक, जगदीश नायक, विद्युत वरण महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
