Spread the love

सड़क निर्माण की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची :  नामकुम प्रखंड के खिजरी सिरखाटोली, सदाबहार चौक, बरगवां चाय बागान और कालीनगर से एक प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बरगवां और कालीनगर क्षेत्र में सड़क निर्माण से संबंधित मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने नामकुम सदाबहार चौक दुर्गा मंदिर के सामने से शिशु विहार स्कूल होते हुए कालीनगर फुटबॉल मैदान (उमराव साधो कुजूर स्मृति स्थल) तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की। लोगों ने सांसद को बताया कि दुर्गा मंदिर से फुटबॉल मैदान को जोड़ने वाली सड़क इस क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो बरगवां और खिजरी की सीमा को जोड़ती है। यही सड़क झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग, सहकारिता भवन और तकनीकी विश्वविद्यालय को भी जोड़ती है, जिससे आम जनता के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए भी यह सुगम रास्ता है।
हालांकि, यह सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है। थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे आम जनता और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति पिछले पांच-छह सालों से और भी भयावह हो गई है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।
प्रतिनिधिमंडल में आरती कुजूर, पुष्पा चौधरी, संतोष चौरसिया, रमाकांत सिंह, प्रवीण कुमार, अरुण सिंह, साधो उराव, पुष्पा टोप्पो, रवि सिंह और चंद्र किशोर मिश्र आदि शामिल थे।
आरती कुजूर का बयान: “यह सड़क हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रेखा के समान है। इसकी जर्जर स्थिति ने हमारे दैनिक जीवन को नरक बना दिया है। हमें उम्मीद है कि सांसद महोदय हमारी समस्या को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाएंगे।”

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…