Spread the love

चाकुलिया: विधायक कार्यालय में पहलगाम घटना के विरोध में शोकसभा आयोजित कर मोमबत्ती जलाकर दो गई श्रद्धांजलि

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित विधायक कार्यालय में प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय के अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी और नगर कमेटी ने संयुक्त रूप से पहलगाम घटना के विरोध में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पहलगाम में आतंकवादी द्वारा किए गए हमले में मारे पर्यटनों की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया और दोषियों को सजा देने तथा मृत आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना किया. इस संबंध में प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने कहा कि जिस प्रकार से पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों की हत्या की गई है. यह काफी कायराना हरकत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. साथ ही केंद्र सरकार से मांग किया कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, बलराम महतो, मोहम्मद गुलाब, सुजीत दास, गौतम दास, देवाशीष दास, गोपन परिहारी, प्रणव बेरा, राजा बारीक, कृति सुंदर महतो, राजेश नमाता, रामजीत बास्केे, मोहन माइति, अमर हांसदा, रत्नेश कुमार, नीतीश आनंद, मोहित दास, संजय घोष, राशिद खान आदि उपस्थित थे.