Spread the love

विहिप कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गम्हरिया में निकाली आक्रोश रैली

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला – खरसवां । जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत विहिप परियोजना प्रमुख राजू चौधरी के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा एक आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली लाल बिल्डिंग चौक से प्रारंभ होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः चौक पर आकर सम्पन्न हुई।
रैली के समापन के पश्चात कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तथा आतंकियों का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर विहिप नेता राजू चौधरी ने कहा कि आतंकियों का यह कृत्य न केवल भारत की आंतरिक सुरक्षा पर हमला है, बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री से कड़ा निर्णय लेने की अपील की।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कार्यक्रम में विहिप नेता भगवान सिंह, सुधांशु सरकार, अनिल प्रसाद, छोटे लाल, प्रिंस, सुदर्शन, शुभम कुमार, शैलेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।