Spread the love

एनएच-33: कान्दरबेड़ा-डोभो सड़क पर चलते ट्रेलर में भीषण आग, चालक फरार

चांडिल: शनिवार को एनएच-33 पर चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर में कान्दरबेड़ा नौका घाट के समीप अचानक भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में लपटें सड़क किनारे स्थित जंगल तक फैलने लगीं।

घटना के दौरान ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। खबर लिखे जाने तक दमकल की कई गाड़ियाँ आग पर काबू पाने में जुटी थीं।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ट्रेलर में क्या सामान लदा था और किसी के हताहत होने की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

प्रशासन ने आग को जंगल में फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल वाहन भी बुलाए हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।