Spread the love

माता-पिता की लापरवाही से नवजात शिशु की गढ्ढे में डुबने से मौत

दुमका ब्यूरो : मौसम गुप्ता 

दुमका । गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीकांदर बंगाली टोला में माता-पिता की लापरवाही से 1 साल दो महिने का एक बच्चे की गड्ढा में डुबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम मुकुल देहरी है| बच्चा का पिता गोपीकिशन देहरी जो गोपीकांदर बंगाली टोला में किराये के मकान में अपने परिवार के संग रहता है । पिता गोपी किशन देहरी ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर रोड साईड तरफ गया हुआ था और बच्चे की मां भी घटना के समय घर से बाहर थी| उन्होंने आगे बताया कि घर आने पर बच्चे को घर में नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की| इस दौरान देखा कि बच्चा घर से करीब दस फीट के दूरी पर स्थित गड्ढे के पानी में डुबा हुआ है।‌ गोपी किशन देहरी ने तुरंत बच्चे को गड्ढा के पानी से उठाकर गोपीकांदर सीएचसी लाया| जहा डॉ पंचमलाल यादव ने जांचोपरांत पाया कि बच्चा मर चुका है। गोपी किशन देहरी ने बताया कि बच्चा जिस गढ्ढे में डुबा है वह गड्ढा दो से तीन फीट गहरा है, जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है। बता दें कि इस दुखद घटना से परिजनों का रो-रो बुरा हाल हो गया है। बताते चलें कि गोपी किशन देहरी का यह दूसरा लड़का था| उसका और एक चार साल का बेटा है। घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना से एसआई भारत भुषण सिंह और संघम पाठक ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुटे थे| वही घटना के संबंध में एसआई भारत भुषण सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। माता-पिता के बयान के अनुसार कारवाई की जायेगी।