
सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे बाइक सवार , घंटों तक कोयला हाइवा के आवागमन को बाधित
काठीकुंड संवाददाता : झंटू पाल
काठीकुंड : दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग के आमतल्ला गांव के समीप बाइक व हाइवा की टक्कर में बाइक सवार की जख्मी के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने नई बाइक की मांग को लेकर घंटों कोयला हाइवा के आवागमन को बाधित कर दिया। जानकारी के मुताबिक रामगढ़ थाना अंतर्गत पोड़ाईपानी निवासी खगेंद्र राय प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी गोपीकांदर स्थित मुस्ना पत्थर खादान मजदूरी करने जा रहा था कि सामने से आ रही कोयला लदी हाइवा ने ठोकर मार दी।जिससे बाईक चालक को आंशिक चोट लगी लेकिन बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त बाइक को देख नई बाइक दिलाने की मांग को लेकर घंटों कोयला लदी वाहन के आवागमन को ठप्प कर दिया।घायल खगेन्द्र के बड़े भाई जोगेंद्र राय ने बताया कि वे लोग गरीब परिवार से हैं एवं मेहनत मजदूरी करने गोपीकांदर के मुसना पत्थर खादान में दैनिक मजदूरी करता है लेकिन दुर्घटना से जहां परिवार में दुखों का पहाड़ गिर गया वहीं बाइक के क्षतिग्रस्त होने से कार्यस्थल तक जाने भी दिक्कत होगी।मौके पर पहुंचे पुलिस ने आवागमन को सुचारू करने का प्रयास किया लेकिन परिजन व ग्रामीण नई बाइक की मांग को लेकर अड़े रहे।समाचार लिखने तक कोई समाधान नहीं होने से कोयला हाइवा की आवागमन को रोक कर रखा गया था।जिससे लगभग चार किलोमीटर तक कोयला वाहनों की लंबी कतार लग गईं।
Related posts:
