बेरमो : बेरमो के अमलो बस्ती में एक शिक्षक ने गुरु शिष्य परम्परा को तार – तार कर दिया. 22 साल के नीरज ने अपने तीन मासूम छात्रों के साथ अपराकृतिक यौणाचार किया. मामले का खुलासा तब जब बच्चों ने अपनी मां को टीचर की करतूत बताई. पीड़ित के पिता ने शिक्षक की इस घिनौनी हरकत की तहरीर बेरमो थाना में दी. इसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुये आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल शिक्षक नीरज कुमार दिसंबर 2020 से तीन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. इस दौरान उसने बच्चों के साथ पाप किया. इतना ही नहीं वह बच्चों को अपने कुकृत्य को ना बताने की धमकी भी देता था समय – समय पर वह बच्चों को पीटता भी था.
Related posts:
SARAIKLA NEWS : Complained against the dealer alleging indecent behavior by the local people and gi...
SARAIKELA NEWS : खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रोड साइकिलिंग इवेंट जूनियर गर्ल्स में तीन ...
अखिल झारंखंड विस्थपित अधिकार मंच के बैनर तले आओं रांची राजभवन चलें विशाल पदयात्रा 1 अक्टुबर को सफल ब...
