Advertisements
Spread the love

ब्रम्हलीन हुए जूना अखाड़ा के महंत, क्षेत्र में शोक की लहर

चांडिल । पंच दशनामी जूना अखाड़ा के महंत के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं। आज चांडिल प्रखंड के आसनबनी स्थित दशनामी नागा संन्यासी आश्रम में प्रातः काल महंत बुद्धनानंद सरस्वती महाराज उर्फ महतो बाबा ब्रह्मलीन हो गए। महंत बुद्धनानंद सरस्वती के शिष्य रामकेवल सिंह ने शोक संदेश देते हुए जानकारी दी है कि आज प्रातः काल महंत ने अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि आसनबनी स्थित आश्रम में ही जूना अखाड़ा के महंत विद्यानंद सरस्वती के नेतृत्व में ब्रम्हलीन बुद्धनानंद सरस्वती उर्फ महतो बाबा को भू- समाधि दी गई। इस मौके पर मौनी आश्रम, सोनारी के महंत मेघानंद सरस्वती, इंद्रानंद सरस्वती, प्रबोध उरांव, बिजय सिंह आदि मौजूद थे।

You missed