
कलावती देवी का घर जलकर खाक, 15 लाख की संपत्ति का नुकसान
राँची/ अनगड़ा। प्रखंड के शाल्हन पंचायत अन्तर्गत तुरुप गांव निवासी कलावती देवी का मकान भीषण आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गया। यह घटना 16 मई की रात लगभग 9:45 बजे घटी। पीड़ित परिवार के अनुसार, इस दुर्घटना में लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें 1.60 लाख रुपये नकद, लाखों रुपये के जेवरात, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक दस्तावेज भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही अनगड़ा प्रखंड उपप्रमुख जयपाल हजाम एवं शाल्हन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मार्शल महतो ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मार्शल महतो ने तत्काल राशन सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही।
सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया। कलावती देवी जो पीड़ित परिवार हैं ने बताया कि आग लगने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि बिजली नहीं होने के कारण दीपक जलाया गया था ।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं अंचल अधिकारी अनगड़ा को दे दी गई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अंचल कार्यालय की ओर से कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं।
