Advertisements
Spread the love

स्वस्थ एवं सुरक्षित भावी पीढ़ी के भविष्य को लेकर प्रशासन इस पर तत्काल रोक लगाए, अन्यथा होगा उग्र जन आंदोलन।

रिपोर्टर : जगबंधु महतो

सरायकेला –  खरसावां ।  ब्राउन शुगर जैसे जहरीले नशीले पदार्थ का कारोबार आदित्यपुर क्षेत्र के बाद अब इसका प्रसार सरायकेला नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों और जिले भर में हो रहा है। सरायकेला सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से भावी पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय बन रहा है। और इसकी चपेट में ग्रामीण क्षेत्र सहित सरायकेला नगर क्षेत्र के युवा पीढ़ी और स्कूली बच्चे भी आ गए हैं। जो बेहद ही चिंता का विषय है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल ब्राउन शुगर सहित शराब के अवैध कारोबार को बंद करवाने की मांग की है।
वही प्रेस को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने बताया कि उन्हें लगातार इस असामाजिक कृत्य की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर भौतिक हाल जाना। जो बेहद ही चिंताजनक एवं सभ्य समाज के लिए कलंक सा प्रतीत हुआ। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां सहित झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक, कोल्हान प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सरायकेला-खरसावां, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां को पत्र लिखकर सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राउन शुगर का धंधा जोरों पर जारी होने की सूचना दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया, कोलाबीरा, सीनी, कांकड़ा, घागी, नारायणपुर एवं सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में ब्राउन शुगर का धंधा फल फूल रहा है। जिसकी गिरफ्त में आकर कई युवकों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। और उनके परिवार भी तबाह हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने सरायकेला थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी थी। परंतु थाना प्रभारी ने इस संबंध में अपनी रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने आवेदन के माध्यम से निवेदन किया है कि ड्रग के ग्राहकों, पेडलर एवं सौदागरों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए। साथ ही खुफिया विभाग एवं स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता की जांच करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसे लेकर अभिभावकों के बीच बृहद जनजागरण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। और मामले पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा।

You missed

जमशेदपुर : भारतीय सैन्यों के सौर्य पराक्रम और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति ने सिन्दूर यात्रा निकाली…