सरायकेला। जिला वन प्रमंडल विभाग द्वारा मनाया जा रहा वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत बीते दिनों स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
वन विभाग द्वारा इसके नतीजों की घोषणा करते हुए शुक्रवार को विद्यालय स्तर पर विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता और मानव जीवन में प्रकृति की महत्ता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सरायकेला रेंज के प्रभारी फॉरेस्टर सुनील कुमार महतो एवं प्रभारी फॉरेस्टर शुभम पंडा द्वारा विद्यालयों में पहुंचकर स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें चित्रांकन प्रतियोगिता अंतर्गत बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में इलीशाबा मुंडू प्रथम, नरसिम्हा बानरा द्वितीय एवं दीपिका महतो तृतीय रहे। ग्रुप डी की प्रतियोगिता में अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय सरायकेला में विश्वजीत आल्डा प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला की शोभा महतो द्वितीय एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का नरेंद्रा हाईबुरु तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार ग्रुप आधारित और वर्ग आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।