सरायकेला: जिले के डीसी आवास के समीप सिद्वो कांहु पार्क में वीर शहीद सिद्वो कांहु के प्रतिमा के समक्ष मंगलवार को भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष प्रकाश महतो की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। मंच के जिला अध्यक्ष प्रकाश महतो ने कहा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में जल्द लागू करने समेत अन्य मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना के पश्चात मंच द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। राज्यपाल के नाम सौपे ज्ञापन में 4 जनवरी 2020 को कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आधार पर एक मुख्य सूचना आयुक्त एवं 5 राज्य सूचना आयुक्तो की अविलंब नियुक्ति करने,सूचना आयोग में समुचित संसाधनो की व्यवस्था करने,सूचना का अधिकार अधिनियम को जन जन तक पहुंचाने के लिए राज्य स्तरीय विशेष आरटीई जागरुकता अभियान चलाने,सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में जल्द लागू करने व आरटीई कार्यकर्त्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमला पर रोक लगाते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग शामिल है। मौके पर रतन सिंह मुंडा,कुंज मंडल,राधेश्याम कर्मकार,सुरज महतो व हरि उरावं समेत अन्य उपस्थित थे।