Advertisements

सरायकेला आगामी 23 एवं 24 अक्टूबर को चाईबासा के सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में आयोजित होने वाले झारखंड राज्य सीनियर एवं जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन किया गया। सरायकेला खरसावां रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में इसे लेकर प्रदर्शनी प्रतियोगिता सह चयन शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बताया गया कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की महिला एवं पुरुष वर्ग की दो टीमें भाग लेंगी। चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सरायकेला खरसावां रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष पारसनाथ पथाल, उपाध्यक्ष रुपेश मिश्र, सह सचिव दिवाकर सोरेन, आमंत्रित प्रशिक्षक सह खिलाड़ी शिव द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। एसोसिएशन के सचिव गणेश सी कालिंदी द्वारा इस संबंध में जानकारी दिया गया।
Related posts:
