Spread the love

सरायकेला: सरायकेला में पूरे भक्ति और आस्था के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही है। सरायकेला के हाटटांडी स्थित मां लक्ष्मी मंदिर में 108 कन्याओं द्वारा लाए गए घट की मंत्रोच्चार के साथ स्थापना के बाद मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना प्रारंभ हुई।

Advertisements
Advertisements

 

इससे पूर्व 108 कन्याओं द्वारा सरायकेला के खरकाई नदी तट स्थित माजना घाट से जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई। जहां से गोपबंधु चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, कालूराम चौक, थाना चौक, गैरेज चौक होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर हाटटांडी स्थित मां लक्ष्मी के मंदिर पहुंचे। जहां मां के समक्ष कलशों को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। जिसके बाद पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच पुजारी द्वारा पूजा प्रारंभ की गई। वहीं कमेटी के लोगों ने बताया कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोविड-19 गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही है। मौके पर कमेटी के सदस्य एवं कई भक्त गण उपस्थित रहे।

Advertisements