Spread the love

सरायकेला। सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय के प्रांगण में विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किए सरायकेला, चाईबासा, घाटशिला, बागबेड़ा एवं जगन्नाथपुर संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम का शुभारंभ जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख सह चाईबासा शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण सिंह ने विद्यालय प्रबंधकारिणी के सचिव रमानाथ आचार्य, सामाजिक समरसता प्रमुख विजय लाल, प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य, चाकुलिया के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर और भारत माता का वंदन कर किया गया। परिचय सत्र का संचालन करते हुए प्रधानाचार्य पर्थसारथी आचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति गहरी रूचि का विकास होता है। और एक सांस्कृतिक वातावरण उत्पन्न होता है। मौके पर जमशेदपुर विभाग प्रमुख ने प्रतियोगिता के नियमावली के संबंध में जानकारी दी।

आयोजित की गई प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में अंजलि हांसदा प्रथम, आयशा कुमारी द्वितीय एवं अष्टमी महतो तथा श्रुति कुमारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बाल वर्ग में राखी महंती प्रथम, अंकिता अग्रवाल द्वितीय एवं अंकिता मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। किशोर वर्ग में स्नेहा दंडपात प्रथम, नीतीश महतो द्वितीय एवं नियति पोद्दार तृतीय स्थान पर रहे। तथा आचार्य वर्ग में जयप्रकाश पाणीग्राही प्रथम, आशा गोस्वामी द्वितीय एवं रवि भूषण सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मौके पर सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। आचार्य रंजन पति के शांति पाठ के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।

Advertisements

You missed