सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मिनाक्षी पट्टनायक मंगलवार को नगर के दिवानसाई में प्रस्तावित खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा ने खेल मैदान के संबंध में पूरी जानकारी ली।
नगर पंचायत अध्यक्षा ने खेल मैदान की बेहतरी के लिए नगर के सहायक अभियंता,कनीय अभियंता एवं कंसलटेंट को दिशा निर्देश दिया तथा उक्त योजना का पहले ब्लू प्रिंट बनाकर दिखाने को निर्देश दिए। नगर अध्यक्ष ने खेल मैदान के साथ रिवर साइड पार्क की डेवलोपमेन्ट करने की दिशा में भी करवाई करने की बात कही। जानकारी हो 15 वें वित्त आयोग के तहत नगर के दिवानसाई में खेल मैदान बनाया जाएगा। मौके पर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,सहायक अभियंता नकुल ठाकुर,कनीय अभियंता रमाकांत कुमार,कॉन्सल्टेंट व नगर प्रबंधक महेश जारिका समेत अन्य उपस्थित रहे।
