Advertisements

पकुड़ सुमित कुमार
पाकुड़ जिला के सदर प्रखड़ के विभिन्न पंचायतो में बनने वाली पीसीसी सड़क का जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने शुक्रवार को उदघाटन किया। जिप अध्यक्ष श्री मुर्मू ने प्रखंड के नवीगर, झिकरहट्टी पश्चिमी, उदय नारायणपुर, किस्मत कदमसार, हिरानंदपुर पंचायत में लाखो रूपये की राशि से बनाये गये पीसीसी सड़क का उदघाटन किया। इस दौरान श्री मुर्मू ने कहा कि ग्रामीणो के आवागमन की समस्या को दुर करने के लिए ग्रामीण सड़को का निर्माण कराया गया है।गस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे।
