सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के बांकसाई शिव मंदिर प्रांगण में मनोज कुमार सिंहदेव की अद्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बांकसाई शिव मंदिर परिसर में 15 नवंबर को श्री श्री 108 जगत कल्याण अर्द्वनारीश्वर महामृत्युंजय यज्ञ के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड गाइडलाइन के बीच 15 नवंबर को मंदिर परिसर में एक ही हवन महाकुंड पर जगत कल्याण महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बताया गया क्षेत्र के सुख,शांति,समृद्वि व खुशहाली को लेकर आयोजित महामृत्युंजय यज्ञ का अनुष्ठान पूरी उडिसा मुक्ति मंडप के आचार्य पंडित निशिकांत मिश्र द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
यज्ञ कार्यक्रम के तहत सुबह कलश यात्रा के साथ यज्ञ का विधिवत शुभारंभ होगा। इसके बाद सूर्य पूजा,गोमाता पूजा व रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय के उच्चारण के साथ यज्ञ का अनुष्ठान होगा। अंत में पुष्पांजलि व पूर्णाहूति के साथ यज्ञ का विधिवत समापन होगा। बैठक में तारापदो साहू,घनश्याम महापात्र,भद्रोनाथ महतो,कार्त्तिक महतो,विमल सरदार,प्रकाश चंद्र महतो,योगेश महापात्र,दिलीप आचार्य,मुकेश पंडा व आशीष आचार्य समेत अन्य उपस्थित थे।