सांझी आवाज ने लगाया सेवा शिविर
जमशेदपुरः जगतगुरू गुरुनानक देव जी महाराज के 552वें प्रकाश पर्व को समर्पित सांझी आवाज़ द्वारा आज साकची बड़ा गोलचक्कर पर सेवा शिविर लगाकर गरम दूध का वितरण राहगीरों के बीच किया गया.सर्वप्रथम साक्ची गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी साहिब ने गुरुमहाराज के चरणों में सबकी भलाई की अरदास की उसके बाद राहगीरों के बीच गरम दूध का वितरण किया गया.
सेवा शिविर में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह,झारखंड सिख विकास मंच के सरदार गुरदीप सिंह पप्पू,पांच सदस्यीय कमिटी के सतिन्दर सिंह रोमी,साकची गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, होमपाइप गुरुद्वारा के प्रधान दलबीर सिंह,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष निसार अहमद ने भी उपस्थित होकर सेवा की.सरदार शैलेन्द्र सिंह ने संस्था द्वारा लगाये गये सेवा शिविर में सेवा की और कहा कि गुरु महाराज द्वारा चलाये गया लंगर की प्रथा,भेदभाव को मिटाती है और एकता का संदेश देती है.वहीं संस्था के सतबीर सिंह ने समूह संगत को गुरुमहाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी एवं कहा कि गुरुमहाराज के आदर्श पर चलते संस्था द्वारा जल्द ही जरूरतमंदों को गरम कपड़े भी दिये जायेंगे.संस्था की ओर से चंचल भाटिया,दमनप्रीत सिंह,इंदरजीत सिंह,सनोज कुमार बबलू,जगतार सिंह,हरविंदर सिंह,अमरीक सिंह,अमनजोत सिंह,अमनदीप विर्दी,राहुल नाग,दीप सिंह,रवि सिंह,मोहम्मद फय्याज,कमलजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह,मलविंदर सिंह,इक़बाल सिंह आदि ने मुख्य रूप से सेवा .