Spread the love

सरायकेला: आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय की ओर से स्किल डेवलपमेंट सेंटर पांड्रा रोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक व कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मीरा बारीक, सुजाता महंती, सविता पटनायक एवं विकास कुमार चौधरी उपस्थित रहे।


इस शिविर के माध्यम से नगर पंचायत सरायकेला के अधीनस्थ होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस एवं जलकर से संबंधित कई शिकायतों को निष्पादित किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत लोगों का जॉब कार्ड बनाने तथा स्टेट बेंडर को डिजिटल कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रति भी जागरूक किया गया। प्रखंड स्तर पर वृद्धावस्था पेंशन, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भी लिया गया।

You missed