जिला चाइल्डलाइन द्वारा खुला मंच का किया गया आयोजन
सरायकेला। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां के तत्वाधान कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत तिरूल्डीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूदा में खुला मंच ओपन हाउस का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Advertisements
Advertisements
मौके पर चाइल्डलाइन के निदेशक डॉ सुरेश प्रसाद साहू द्वारा 1098 आपातकालीन चाइल्डलाइन राष्ट्रीय फोन सेवा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथी बच्चों के अधिकार के विषय में चर्चा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तिरूल्डीह थाना प्रभारी द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर तिरूल्डीह थाना प्रभारी ने बच्चों से बारी-बारी से उनके भविष्य की योजना के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर चाइल्डलाइन के जिला केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो, सदस्य अंबुज महतो एवं बृहस्पति महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Related posts:
Saraikela : श्री राम युक्त स्पोटिंग क्लब ने कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष का किया अभिनंदन...
सरायकेला:उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित हुई समीक्षा बैठक संपन्न; लंबि...
पातकुम से लावा तक 17 कि0मी0 सड़क का विधायक सविता महतो ने रखा आधारशिला,32 करोड़ 21 लाख की लागत से होगी ...