Spread the love

चांडिल बढ़ते कोरोना महामारी प्रकोप को देखते हुए सेवा ही संकल्प हैं संस्थान चांडिल के संस्थापक राकेश वर्मा ने कोविड हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

Advertisements
Advertisements

कोविड हेल्पलाइन नम्बर :-

विपदतारण पांडेय 7717749763

अपीन कुमार 7004614402

राजीव कुंडू 6201310710

विशाल चटर्जी 7004685720

इस दौरान जानकारी देते हुए सेवा ही संकल्प है के संस्थापक राकेश वर्मा ने कहा कि पिछले साल से सेवा ही संकल्प हैं की टीम पिछले कोरोना काल से अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आया है। इस साल कोरना की दूसरी लहर जो तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब अछूता कोरोना से नहीं रहा है। जिसकी सहायता के लिए सेवा ही संकल्प है कि टीम सदैव तत्पर रहते आया है और रहते रहेगा। उन्होंने कहा कि सेवा ही संकल्प है संस्थान कोरोना की दूसरी पारी को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी पीड़ित परिवार इस हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कार 24 घंटा मेडिकल व अन्य सुविधाएं ले सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन डॉक्टर की व्यवस्था भी की गई है। जिसकी देखरेख में मरीजों के लिए एक मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।

जिसमें विशेष रूप से कोरोना की संपूर्ण दवाइयों के साथ 10 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, मीटर, ऑक्सीजन मास्क, ऑक्सीजन मीटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सेवा ही संकल्प हैं के टीम के द्वारा डिटॉल हैंड सेनीटाइजर, पॉकेट हैंड सेनीटाइजर, डेटॉल साबुन व मास्क कि समुचित व्यवस्था है, जो कि पीड़ित परिवारों को होम डिलीवरी की व्यवस्था सेवा ही संकल्प है कि टीम करेगी। कोरोना से निपटने के लिए संस्था ने पदाधिकारीयों के साथ मिलकर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है।

जिसमें चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, विभिन्न थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को जोड़ा गया है। ताकि संपूर्ण सेवा कार्य सभी की देखरेख में अच्छी तरह से हो सके। इस सेवा कार्य का कोई दायरा तय नहीं है। जहां तक संभव होगा वहां तक सेवा कार पहुंचाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष जरूरत पर भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। साथ ही सेवा ही संकल्प हैं के संस्थापक राकेश वर्मा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यवस्था अपने घरों से ना निकले। अति आवश्यक पड़ने पर ही मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बाहर निकले।

Advertisements