20 वर्षीय अज्ञात युवक ने कांदरबेड़ा के समीप फांसी लगाकर किया आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस, घटना स्थल पर चांडिल डीएसपी और चांडिल थाना प्रभारी पहुंचे…
चांडिल (परमेश्वर साव) कपाली ओपी अन्तर्गत कांदरबेड़ा सड़क के किनारे स्वर्णरेखा नदी पर बने डोंगा घाट के समीप एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हलांकी मृतक की पहचान अभी तक पुलिस को नहीं मिली है।
सूचना के मुताबिक, अज्ञात मृतक जिसका शव बैर पेड़ पर फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया ।
कपाली ओपी पुलिस मामले की जांच को गंभीरता से कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद खुलासा हो पाएगा कि युवक की मृत्यु कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। युवक की आत्महत्या की सूचना पाकर मौके पर चांडिल डीएसपी सुनील कुमार रजवार और चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव भी पहुंचे । वही कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने घटना के सबंध में काफी कुछ बताने से इंकार किया और कहा कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट के बाद मामला का खुलासा करेंगें । वही मृतक के परिजनों की तलास की जा रही है । मृतक का फोटो प्रकाशित करने की बात कही।
