टीकर मोड़ के पास से 20 पीस बोटा लकड़ी लदे एक 407 वैन को किया जप्त…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार देर रात को रात्रि गश्ती के दौरान टीकर मोड़ के पास से 20 पीस बोटा लकड़ी लदे एक 407 वैन को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रात्रि गश्ती किया जा रहा था, इसी दौरान एक 407 वैन आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया।
इसी दौरान 407 वैन के चालक ओर खलासी उक्त वैन को छोड़ कर भाग निकले। इसके बाद 407 वैन की गश्ती दल द्वारा जांच की गई, जिसके अंदर 20 पीस बोटा लकड़ी लदा हुआ मिला। इधर जांच के बाद 407 वैन को जब्त कर पुलिस सुरक्षार्थ ईचागढ़ थाना ले गयी। वैन को जप्त करने के बाद कांड दर्ज कर आगे की करवाई में पुलिस जुटी हुई है। हालांकि लकड़ी किस का है, ओर कहाँ ले जाया जा रहा रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ईचागढ़ पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मालूम हो कि पिछले चार दिनों के अंदर ईचागढ़ थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र से अबैध बालू लदे चार ट्रैक्टर और एक अबैध बालू हाईवा को भी जब्त किया है। वहीं एक अबैध शराब भट्टी को भी ईचागढ़ पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद से विभिन्न प्रकार के अबैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है ।
