Spread the love

वीमेंस कॉलेज की फाइनल की छात्रा ने की खुदखुशी,

परिजनों ने युवक पर प्रताड़ना कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया

राँची/ नामकुम। नामकुम बस्ती निवासी के वीमेंस कॉलेज की फाइनल की छात्रा खुशी कुमारी (20) ने प्रेम प्रसंग में शनिवार को होली के दिन दोपहर में ही अपने घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। घर में परिजनों ने दोपहर को दरवाजा खुलवाने का प्रयास कि तो नहीं खोली, जब शाम कोई जबाब  नहीं मिला तो उन्हें शक हुआ और दरवाजा काटकर देखा तो वह फंदे से लटके हुए है।
वहीं रविवार के सुबह पहुंची और पुलिस ने छात्रा के पास से बरामद मोबाइल से पर सदाबहार चौक निवासी राहुल राय व अन्य युवक के ऑडिओ व मैसेज ने पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छात्रा के भाई सन्नी गोप ने बताया कि बहन खुशी कुमारी को राहुल राय व उसके दोस्त द्वारा फोन पर मानसिक प्रताड़ना किया गया करता था। और कई बार घर पहुंच जाता था। पूर्व में कई बार उसे परिजनों द्वारा डांटा कर समझाने का प्रयास किया गया था। लेकिन शनिवार को दिन राहुल राय के दोस्त पहुंचा जब देखा की लोगों का भीड़ जमा है वह वहां से फरार हो गया। वहीं छात्रा के पिता अशोक गोप ने राहुल राय के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना कर हत्या उसकाने का मामला दर्ज कराया हे।

You missed