Spread the love

चमघाटी में बनेगा भव्य शिव मंदिर.भविष्य में गेस्ट हाउस बनाकर लोगों को विशेष सुविधा प्रदान किया जायेगा…

राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार )। चमघाटी शिव मंदिर निर्माण समिति को लेकर मोतीराम मुंडा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक किया गया । मंदिर निर्माण को लेकर एक विशेष कमिटी का गठन हुआ जिसमें पूर्व कमेटी को भंग कर मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष उमेश महतो, सचिव उमेश चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश महतो उपाध्यक्ष शिवा महतो को बनाया गया
मुख्य अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव रहे जिसमें सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक चुना गया बैठक में पारसनाथ उराँव ने कहा इस मंदिर के निर्माण से दार्शनिक केंद्र बनेगा इतना भव्य निर्माण होगी जिसमें शादी विवाह इस मंदिर परिषर में कर सकेंगे ।
भविष्य में गेस्ट हाउस बनाकर लोगों को विशेष सुविधा प्रदान किया जायेगा हर हर महादेव का नारा लगाते हुए मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत किये
इस मौके पर पप्पू महतो,अघनु मुंडा, मनोज सिंह,पुसाराम चौधरी,मोहन महतो,शिवचरण महतो,अर्जुन बेदिया, श्रीकेश चौधरी, अभिषेक मुंडा, रामचरण चौधरी, सहजनाथ चौधरी, रमेश महतो,कारीनाथ महतो,बालेश्वर महली एवं अन्य लोग मौजूद रहें ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements