शहीद निर्मल महतो पथ मोड़ के मुख्य मार्ग पर हुआ जोरदार सड़क हादसा…
जगबंधु महतो गम्हरिया:सरायकेला जिले गमहरिया थाना अंतर्गत शहीद निर्मल महतो पथ मोड़ के मुख्य मार्ग पर हुआ जोरदार सड़क हादसा । गम्हरिया से उषा मोड की ओर जाने के क्रम में एक ही दिशा में जाते हुए ट्रक संख्या JH 05AT 2165 और कार संख्या jh05 DK 9099 के बीच भीषण टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रक के आगे का हिस्सा और कांच एवं कार का पिछला हिस्सा और पीछे का कांच टूट कर सड़क पर पूरी तरह से बिखर गया।
वहीं मौके पर गम्हरिया थाना की गश्ती पुलिस की टीम वहा पहुंची। जिसके बाद सड़क पर खड़े वाहन को स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया एवं मुख्य मार्ग से कार और ट्रक को आगे बढ़ावा कर सड़क के किनारे खड़ा किया गया, तत्पश्चात कार चालक द्वारा टायर पंचर होने के बावजूद वाहन को शोरूम ले जाता हुआ देखा गया गनीमत रही कि किसी को भी किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है।
