स्वदेशी मेला की एक बैठक सीबीएमडी कार्यालय बिष्टुपुर में संपन्न हुई…
मेला आयोजन समिति की हुई घोषणा…
दीप पोल आदित्यपुर: भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सी.बी.एम.डी.) एवं स्वदेशी जागरण मंच की एक बैठक स्थानीय कार्यालय एच.5/26, के. रोड, बिष्टुपुर में आयोजित की गई जिसमें आगामी 13 मार्च से 21 मार्च, 2024 तक गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होनेवाले स्वदेशी मेला के बारे में व्यापक विचार-विमर्श हुआ। बैठक मे स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की एक इकाई सीबीएमडी एवं स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा आयोजित जमशेदपुर में यह 17वां स्वदेशी मेला है।
डेढ़ वर्षों के अंतरात के पश्चात् लगने वाले इस स्वदेशी मेला के प्रति जमशेदपुर के लोगों में इस मेले को लेकर काफी उत्सुकता है। इस कारण इस बार मेले को भव्य रूप में करने की योजना बनाई जा रही है। देश के लगभग सभी राज्यों से स्टॉल धारकों को आमंत्रित किया जा रहा है। मेले में स्टार्टअप्स के लिये भी सुविधा उपलब्ध होगी। लोगों की उत्सुकता को ध्यान मंे रखते हुये विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठियों का भी आयोजन मेले में किया जायेगा और इसे एक उत्सव के रूप में आयोजित किया जायेगा।
बैठक को सीबीएमडी के सलाहकार समिति के झारखण्ड प्रांत के चेयरमैन एवं मेला के पूर्व संयोजक मुरलीधर केडिया ने कहा कि स्वदेशी मेला जमशेदपुर के लोगों के लिए एक टेªडफेयर के रूप में ही इसका आयोजन नहीं होता है बल्कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वदेशी की भावना और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए होता है। मेला के सफल संचालन हेतु एक समिति बनाई गई है। इसके लिये उन्होंने मेला संयोजक अशोक गोयल का नाम प्रस्तावित किया जिसपर बैठक में उपस्थित मेला समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। बैठक में निम्नलिखि कार्यकर्ताओं को मेले के विभिन्न विभागों से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपते हुये उन्हें उस विभाग में स्थान दिया गया।
बैठक का संचालन पंकज सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मेला संयोजक अशोक गोयल ने किया। इस अवसर पर स्वजाम के राष्ट्रीय संघर्षवाहिनी प्रमुख श्री बंदेशंकर सिंह के अलावा अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे। बैठक के अंत में स्वदेशी मेला के सफल संचालन हेतू एक आयोजन समिति की घोषणा मुरलीधर केडिया के द्वारा की गई।
संयोजक – श्री अशोक गोयल
सहसंयोजक- वी.नटराजन, राजकुमार साह, पंकज सिंह, अमित मिश्रा, राकेश पांडे, अमिताभ सेनापति
सदस्य – मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, खजांचीलाल मित्तल, प्रसेनजीत तिवारी, सुबोध श्रीवास्तव, जे.के.एम. राजू, डा0 अनिल राय, कौशल किशोर, श्रीमती मधुलिका मेहता, योगेश मल्होत्रा, के.पी. चौधरी, प्रभाकर सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, नवीन अग्रवाल, प्रशांत (पुतुल जी), पी.के. दत्ता अरविन्द प्रसाद, जटाशंकर पांडे, श्रीमती राजपति देवी, अजय भालोटिया, अमलेश झा
निर्माण विभाग – कुलदीप कुण्डू, संजीत कुमार, देवकांत शर्मा, मुकेश ठाकुर, सुखदेव सिंह, रवि मिश्रा, सूर्यप्रताप सिंह राठौढ़
कार्यालय विभाग – रामानंद लाल, रामेश्वर प्रसाद, आनंद मजूमदार, अनिल तिवारी, एस कार्तिक, बिनोद कु0 सिंह, डी.बी. दत्ता, ममता सिंह, आशुतोष दास
प्रशासनिक अनुमति एवं अनुमति – सुधीर सिंह, राकेश पांडे, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मुकेश ठाकुर
मार्केटिंग विभाग – अमिताभ सेनापति, राकेश पांडे, अमर सिंह, मुकेश कुमार, गौरवशंकर, घनश्याम दास, अभिषेक बजाज, संदीप कुमार, देवनाथ लोहार, श्री गुरजीत सिंह, विजय सिंह, आदर्श कुमार
मंच व्यवस्था विभाग – अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, श्रीमती वंदना साहू, श्रीमती कंचन सिंह, श्रीमती दुर्गा सैनी, श्रीमती शारदा सिंह
प्रचार-प्रसार विभाग – जयंत श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह, राहुल सिंह, सुमीत शर्मा, शुभदर्शी,
भोजन विभाग – संजीत प्रमाणिक, सत्यनारायण मिश्रा, राजाराम, सुनील प्रसाद, कोना सुजाता, बबलू नायक, देवकांत शर्मा, मुकेश भदानी, श्रीमती संजना साहू
सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग – श्रीमती मंजु ठाकुर, श्रीमती मीना प्रसाद, श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती किरणजीत कौर, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्री सुजीत कुमार, श्रीमती रजनी मिश्रा
संगोष्ठी विभाग – डा0 अनिल राय, डा0 पूनम सहाय, डा0 कमलेश कु0 कमलेन्दु, अभय सिंह, नवनीत सिंह, सोनू ठाकुर, अभिमन्यु सिंह, रिंकू दुबे, श्रीमती मीरा शर्मा, श्रीमती रीता मिश्रा
सुरक्षा विभाग – अशोक कुमार, रविप्रकाश सिंह, सतनाम सिंह, सुमीत कुमार, प्रीतम सिंह, लोकनाथ साहू, प्रदीप मुखर्जी
प्रतियोगिता विभाग – पंकज सिंह, अभिषेक बजाज, विकास साहनी, श्रीमती विजयालक्ष्मी, जयप्रकाश सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक झा, किरणजीत कौर, प्रताप जी विद्यार्थी परिषद, सुजय कुमार, श्रीमती रीता सिंह
स्वच्छता विभाग – राजेश वर्णवाल, सुनील गुप्ता, राजाराम कदमा, अवधेश सिंह, संजय कुमार, देव कुमार
प्रदर्शनी विभाग – डा0 अनिल राय, सुरेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, अजय कुमार सिंह, संतोष साहू, श्रीमती पपई शर्मा