Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक; अधिक से अधिक पंचायत को फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने के दिए गए निर्देश।
विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कार्य गति धीमा, उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता एवं जिला समन्वयक को किया शोकॉज…

संजय मिश्रा सरायकेला:

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक मे उपायुक्त ने अभियान अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों का बिंदुवार समीक्षा कर 31 जनवरी तक लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक पंचायतों को फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर हर घर जल, गावों को सत्यापित कर GIO TAG करने का निर्देश दिये। साथ ही विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का नियमित समीक्षा करने तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पूर्व के संचालित ऐसी योजनाएं जिनकी कार्य पूर्ण हो चुका है, उनकी सत्यापन कराकर सभी प्रविष्टियां ऑनलाइन अपडेट करें। इस दौरान उपायुक्त ने विभाग द्वारा कचरा उठाव के लिए खीरीदी गई 26 वाहनों को DPM जेएसएलपीएस के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर SHG ग्रुप के सदस्य के बीच वितरण करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की। जिसमें कार्य प्रगति धीमा पाए जाने पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा सम्बन्धित जिला समन्वयक को शोकॉज करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रंजीत ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, DPM JSLPS एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed