चिल्कु के माता आकर्षिणी दरबार में विशाल आखान मेला आयोजन को लेकर हुई बैठक…
सरायकेला : संजय मिश्रा ।
खरसावां प्रखंड अंतर्गत चिल्कू स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता आकर्षिणी देवी के दरबार पर लगने वाली विशाल आखान मेला को लेकर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य पुजारी जय सिंह सरदार ने की। बैठक में माता के दरबार में हर वर्ष की भांति नववर्ष 2024 पर लगने वाले आखान मेला के संदर्भ पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि आयोजन कमेटी ने मेला की तैयारी शुरू कर दी है। माता के दरबार में लगने वाले मेले में दुकान लगाने के लिए दुकानदार आयोजन कमेटी से यथाशीघ्र संपर्क कर जगह सुनिश्चित करा सकते है।
जो दुकानदार आगे आएगा आगे का जगह पाएगा। बैठक में माता दरबार को साफ सुथरा रखने के लिए कई बिंदु पर चर्चा की गई। दरबार में पहुंचे माता के सच्चे श्रद्धालु चाहे तो स्वच्छता अपनाकर परिसर को साफ सुथरा रखने व सभ्य मनुष्य होने का परिचय दे सकते है। दरबार में उपयोग किया गया प्लास्टिक बैग, थामोकल प्लेट, ग्लास आदि जहां तहां ना फेंके। कूडादान का उपयोय करें ताकि परिसर साफ सुथरा रहे। दरबार में शौचालय की व्यवस्था है, श्रद्धालु इसका उपयोग कर सकते है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक 31 दिसंबर रविवार को अपराह्न 3 बजे दरबार में की जाएगी।
आगामी बैठक में खरसावां के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी लोगों को शामिल कर मेला की अंतिम रुप रेखा तैयार की जाएगी। मौके पर मुख्य पुजारी जय सिंह सरदार, अगस्ती सरदार, दिनेश सरदार, शंकरी प्रसाद, रामजी प्रसाद सिंहदेव, उदित सिंहदेव, मोहनलाल हेंब्रम, गोविंद सरदार, राजकुमार बारीक, शिवचरण नायक, नंदलाल नायक, शत्रुघन सरदार, हेमसागर प्रधान, मंगला महाली समेत अन्य उपस्थित रहे।
