Spread the love

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक…

सरायकेला संजय मिश्रा: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने रुट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, वेनरेबल एंड क्रिटिकल बूथ मैपिंग, AMF से सम्बन्धित प्रतिवेदन समेत विभिन्न बिंदु पर समीक्षा कर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत 10 ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदान प्रतिशत कम रहा है, पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोगों को जागरूक करने हेतू किए गए प्रयास की बिंदुवार सूची तैयार कर जिला निर्वाचन शाखा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

वहीं सभी अंतर्राजीय सीमाओं पर वाहन जाँच हेतू केंद्र स्थापित करने, सभी PWD चिन्हितिकरण में संख्या बढ़ाने, NDL के डेटाबेस के तहत सभी आर्म्स धारियों को नोटिस देने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की संख्या बढ़ाने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, अपर उपायुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा रविंद्र गागराई, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चन्दन कुमार वत्स, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed