Spread the love

अनगड़ा  आजसू पार्टी का प्रखंड डाकबंगला में ग्राम प्रभारियों के साथबैठक किया गया …

राँची: अर्जुन कुमार । अनगड़ा  आजसू पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में डाकबंगला में ग्राम प्रभारियों के साथ खिजरी प्रभारी केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह की देख रेख में बैठक किया गया और ग्राम प्रभारी की आखरी सूची जमा किया गया जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने ग्राम प्रभारियों को आजसू पार्टी की नीति और सिद्धान्तों को बताते हुए जल्द से जल्द चूल्हा प्रमुख बनाने का आह्वान किया है आज झारखंड में सरकार की बालू,कोयला चोरी और प्रखंड स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार और अबुवा आवास पर हो रहे लापरवाही पर जोर देते हुए पारसनाथ उराँव ने कहा 28 फरवरी को गेतलसूद डैम में आजसू पार्टी का ग्राम प्रभारी सम्मेलन कर सरकार को घेरने का काम करेगी

इस मौके पर जिला सह सचिव राजेश पाहन, प्रखंड सचिव धर्मेंद्र सिंह,आसाराम महतो,संजय महतो,उमेश प्रामाणिक,राजेन्द्र महतो,दिलेश्वर बेदिया, प्रकाश सिंह,राजेश महतो,गणेश उराँव, कृष्ण कन्हैया केसरी,सकीला प्रवीण, गीता देवी,शीला देवी,ज्योति मुंडा,लखिमनी देवी,अन्य लोग उपस्थित रहें ।

You missed