उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक…
रामगढ़ : इन्द्रजीत कुमार
जिले के उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक सम्पन्न हुई। रामगढ़ जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी के द्वारा उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार को जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत कुल 15आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनपर समीक्षा उपरांत सर्वसम्मति से उपायुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
साथ ही उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। उक्त मौके पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़ रंजिता टोप्पो, एसएमपीओ विक्रम सोनी,विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
