Spread the love

आकांक्षा परीक्षा में जिले के चार परीक्षा केंद्रों में शामिल हुए कुल 1514 परीक्षार्थी; 483 रहे अनुपस्थित…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड अधिविद् परिषद रांची के तत्वावधान इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं फ्लैट प्रवेश परीक्षा-2024 के लिए जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर आकांक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बनाए गए जिला स्तरीय कर परीक्षा केंद्र नृपराज जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला, केवीपीएसडी गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला एवं राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरायकेला में आकांक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया।

जिसमें जिले भर में नामित कुल 1997 परीक्षार्थियों में से 1514 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 483 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई है।

Advertisements

You missed