विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान में चार अलग-अलग लोगों से कुल 12 लाख 49 हजार 850 रुपए किया जब्त
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बरसोल थाना अंतर्गत दारीसोल चेकपोस्ट पर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान जारी है. इसके तहत जांच टीम में शामिल मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा ने पश्चिम बंगाल के चार अलग-अलग लोगों से कुल 12 लाख 49 हजार 850 रुपए जब्त किया गया. रुपये ले जा रहे चार लोग पूछताछ करने पर नगद के संबंध में सही जानकारी और वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये. इस दौरान पश्चिम बंगाल के पायूसकूड़ा के जहांगीर अली 5 लाख 98 हजार रुपए मिली, भोगपुर सुब्रत प्रमाणिक से 3 लाख 20 हजार पचास रुपए मिली, पश्चिम चिक्का एस के संजहन अली से 2 लाख 74000 रुपए मिली, कंचनपारा अमिताव चक्रवाती से 57 हजार 800 रुपए मिली है. मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा की ओर से नियमानुसार रुपये जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रवेश मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी वाहन को बिना तलाशी लिए सीमा क्षेत्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है.