कार-बाईक की टक्कर में बाईक सवार युवक की हुई मौत…
सरायकेला संजय मिश्रा: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी के समीप तेज रफ्तार कार व बाइक के बीच शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार व बाइक के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं टक्कर में बाइक के पीछे बैठे युवक रेंसो सुंडी की मौत हो गई।
जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल संजय सुन्डी का इलाज टीएमएच में चल रहा है। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से उठाने का प्रयास करने लगे, तो कुछ लोग कार चला रहे सरायकेला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शिव कुमार को पकड़कर पिटाई करने ही वाले थे कि पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती वहां पहुंच गई। और शिव कुमार को ग्रामीणों से बचा कर हिरासत में लेकर जीप में बैठा दिया। जिससे ग्रामीणों के आक्रोश से शिव कुमार बच गए। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शिव कुमार तीन जिला के प्रभार में बताए जा रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चाईबासा के मुफ्फसील थाना क्षेत्र के नरसंडा निवासी संजय सुंडी व रेंसो सुंडी चाईबासा से सरायकेला होते हुए कांड्रा की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सरायकेला-कांड्रा मार्ग स्थित दुगुनी के पास कांड्रा की ओर से एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसमें सवार व्यक्ति मोबाइल से बात करते हुए कार चला रहा था।
दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी अचानक आमने सामने वाहन को देखकर दोनों ही वाहन अनियंत्रित हो गई ओर एक दूसरे से टकरा गई। जिससे कार व बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों व पुलिस ने तुरंत ही पिकअप वैन को रुकवाया और बाइक में सवार दोनों युवकों को अस्पताल भेजवाया। बाइक के पीछे बैठे युवक रेंसो सुंडी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी जबकि बाइक चलाने वाले युवक संजय सुंडी को हल्की चोट लगी थी। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही रेंसो सुंडी की मौत हो गई।
—
कोट
कार व बाइक के बीच आमने सामने टक्कर होने से बाइक सवार रेंसो सुंडी की मौत हो गई है। जबकि एक युवक घायल है। कार चला रहे शिव कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के रुप में तीन जिलों के प्रभार में है।
-अर्जुन उरांव, सरायकेला थाना प्रभारी