पति को झूठे केस में फंसाने का आरोप, महिला ने एसएसपी से की शिकायत
जमशेदपुर : सीतारामडेरा स्थित छायानगर की निवासी राखी मंडल ने अपने पति को झूठे मामले में फंसाए जाने की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची। उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
राखी मंडल ने बताया कि उनके पति, विकास कुमार मंडल, टाटा स्टील में ठेका मजदूर के रूप में काम करते हैं। 15 मार्च की शाम वे घर पर थे, तभी उनकी सास चंपा मंडल ने आकर बताया कि उनके छोटे देवर मोहित मंडल का कुंदन कुमार राम से झगड़ा हो गया है, और कुंदन एमजीएम अस्पताल में भर्ती है। वहीं, मोहित को पुलिस पकड़कर ले गई।
इसके बाद विकास कुमार मंडल ने कुंदन कुमार के मोबाइल पर कॉल किया, जहां बातचीत कुंदन की पत्नी से हुई। थोड़ी देर बाद उन्हें एक अनजान नंबर से फोन कर एमजीएम अस्पताल बुलाया गया। जब वे वहां पहुंचे, तो लालू राम समेत पांच अन्य युवकों ने उन पर हमला कर दिया और पुलिस को सौंप दिया।
राखी मंडल ने आरोप लगाया कि इस मारपीट की घटना में उनके पति का कोई हाथ नहीं था, फिर भी उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी जयदेव दास ने इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की।
थाने से कोई उचित कार्रवाई न होते देख, राखी मंडल ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की। फिलहाल, एसएसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
