Advertisements
Spread the love

एक्यूप्रेशर पुस्तिका का विमोचन रांची लोक सभा सांसद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया

राँची । एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे रांची के द्वारा प्रकाशित स्वस्थ रहने की कला नामक एक्यूप्रेशर पुस्तिका का विमोचन रांची लोक सभा सांसद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के हाथों उनके आवास पर होली मिलन के दौरान किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर के द्वारा हम कई एक बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं बस जरूरत है इसे अपनाने की एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा सचिव डॉ मधुसूदन पांडे ने किताब की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयं स्वस्थ रहने की कला एक ऑपरेशन अपने आप में एक मिसाल है यदि हम इसका नियमित उपयोग करते हैं तो हमें किसी भी मेडिसिन या चेकअप जांच की जरूरत नहीं है जरूरत है बस एक्यूप्रेशर को अपनाने की वह समय दूर नहीं जब घर-घर में एक्यूप्रेशर के ज्योत जलेंगे यदि एलोपैथ से कोई मुकाबला कर सकता है तो वह एक्यूप्रेशर ही है बस इसे अपनाने की जरूरत है ।  मौके पर डेंटल सर्जन डॉक्टर राहुल कुमार एक्यूप्रेशर परिषद सभापति डॉ दिनेश सिंह निदेशक डॉक्टर बलराम महतो डॉक्टर राहुल डॉक्टर बिदेश डॉक्टर प्रीति  चंदन मिश्रा राजेश मिश्रा विनोद अग्रवाल व अमित मिश्रा मौजूद रहें । 

You missed