टाटीसिलवे में एक्यूप्रेसर निःशुल्क चिकित्सा शिविर,एक्यूप्रेशर से सभी बीमारियों का इलाज संभव: डॉक्टर मधुसूदन…
नामकुम (अर्जुन कुमार ) झारखंड एक्यूप्रेशर दिवस के अवसर पर एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे कि ओर से रविवार को टाटीसिलवे ईएफ मैदान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जैप के डीएसपी मनोज कुमार व विशिष्ट अतिथि टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली ने झारखंड एक्यूप्रेसर दिवस के अवसर पर केक काटर उद्घाटन किया। मौके पर शाखा के संचालक सह सचिव डॉ मधुसुदन पांडेय ने कहा उक्त सेंटर में लिखो परिसर के माध्यम से शुगर, बीपी, थायराइड, किडनी, लीवर सहित अन्य विभिन्न प्रकार के बीमारियों का इलाज एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के माध्यम से किया जाता है। इस पद्धति के द्वारा कई रोगियों का सफल इलाज हो चुका है ।
शिविर में मुख्य अतिथि जैप के डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि एक्यूप्रेशर के माध्यम से शुगर, बीपी का इलाज सरल तरीके से संभव हो सकता है। उन्होंने बताया कि शुगर व बीपी बीमारी में अल्कलाइन वाटर का प्रयोग करने से काफी लाभ पहुंचता है। अल्कलाइन वॉटर बनाने के तरीके इस प्रकार से 200 एमएल पानी, दो कली लहसुन, दो छोटे टुकड़े अदरक व चार बूंद नींबू रस को डालकर रात्रि के समय डालकर छोड़ दें। उसे सुबह उठकर पीने से मरीज को सीधा लाभ होगा।
ऐक्यूप्रेसर चिकित्सा में डॉ बलराम महतो, डॉ नरेश महतो, डॉ रूपमनी डॉ सरस्वती, डॉ प्रिति, डॉ संदीप कुमार पांडेय, डॉ दीपक कुमार, डॉक्टर महेश प्रजापतिसहित कई अनुभवी चिकित्सक की मौजूदगी में इलाज किया जाएगा। शिविर में निःशुल्क जांच कर शुगर व बीपी रोकथाम के लिए एक्यूप्रेशर के पद्धित के माध्यम से इलाज कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही एक्यूपे्रशर के माध्यम से कई जटील से जटील बीमारी के इलाज के साथ उपयोगों की जा ….