Spread the love

काण्ड्रा – कोरोना संक्रमण काल में हुए लोगों की मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा कांड्रा पंचायत के प्रांगण में 2 मिनट का मौन रखकर किया गया श्रद्धांजलि सभा के पश्चात पंचायत भवन परिसर में पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कर लोगों को वॄक्ष लगाने को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए । जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक ,सुभद्रा दास, प्रतिमा देवी, राधिका महतो, सोमा घोषाल, सहिया रूमा दत्ता, सैविका विमला भारती,अंगूरी सैन, अरचना महतो, गंगा महतो, साहिका आरती कालिंदी,‌ संध्या रानी महतो, मयनी महतो, लक्ष्मी दास, तैजसवनी ग्रुप सरसवती महतो, राजिव महतो रुमा दे ,उपमुखिया अनिल कुमार सिंह, जनसेवक प्रशांत कुमार दा उपस्थित थे । कांड्रा एसकेजी मैदान में कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वहीं दूसरी ओर कांड्रा थाना परिसर में भी थाना प्रभारी राजन कुमार के द्वारा कोरोनावायरस से मॄत हुए लोगों की याद में 2 मिनट का मौन व्रत रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। एवं थाना परिसर में पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्य किया गया। इस मौके पे कांड्रा थाना से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर नरेंद्रर कुमार ओझा,एएसआई हमेश्वर राजवार,एएसआई राजीव कुमार उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed