लॉटरी माफियाओं में हो सकती है अदावत,लॉटरी-मटका चालू कराने को लेकर हो सकती है वारदात, चौकस हुई पुलिस…
(Adityapur, ए.के मिश्रा)सरायकेला खरसावां जिले में लाटरी माफियाओं में कभी भी, किसी वक्त जंग छिड़ सकती है. अंदर ही अंदर तनाव चरम पर पहुंचता प्रतित हो रहा है । दरअसल, आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदली बाजार आदित्यपुर, और गम्हरिया बाजार मे जल्द लॉटरी मटका चालू करने को लेकर लॉटरी- मटका माफियाओं में आपसी गुटबाजी और वर्चस्व चरम पर है। कई गुट माफियाओं की अपनी-अपनी पहुंच पैरवी लगाने में जुटे हुए हैं , इसके साथ ही दलालों के साथ थाने के इर्द-गिर्द देखे जा रहे हैं।
सरायकेला जिला प्रशासन के द्वारा की गई छापेमारी और कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद आदित्यपुर गम्हरिया में लॉटरी मटका बंद है। लिहाजा, लॉटरी-मटका माफिया दलालों के साथ थाने के आस-पास घूमते-फिरते देखा जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक, लॉटरी मटका माफियाओं मे चलाने के वर्चस्व को लेकर कभी भी दो-दो हाथ हो सकते हैं। चार मटका माफिया बजारे मैदान में रेट लगा रहे हैं । वही एक और नए माफियाओं की इंट्री की बात भी होने लगी है। जिनकी रेट ज्यादा होगी उन्हें चलाने की अनुमति मिल सकती है। 15 साल पहले आदित्यपुर दिंदली बाजार और गम्हरिया बाजार में चलाए जा रहे मटका माफिया अभी मैदाने रेट में सक्रिय दिख रहे हैं।
वही आर आई टी क्षेत्र के लॉटरी मटका माफिया , जमशेदपुर जुगसलाई के मटका माफिया और आदित्यपुर के मटका माफिया सभी अपने- अपने तरीके से दलालों के साथ आदित्यपुर थाना के समीप देखे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिन की रेट ज्यादा होगी उन्हें चलाने की अनुमति मिल सकती है। वही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उनकी मौजूदगी में कभी नहीं चालू हो सकता है । आदित्यपुर दिंदली एवं गम्हरिया अड्डे पर अपराधी किस्म के लोगों का भी जमावड़ा लगता है। जिससे कभी भी बड़ी घटनाएं घट सकती है। लॉटरी में गरीब मजदूरों की गाढ़ी कमाई लूटा ली जाती है ।
लॉटरी मटका माफिया द्वारा धड़ल्ले से मटका का खेल शीघ्र चालू कर दिए जाने की चर्चा जोरों से चौक चौराहे पर चल रही है।जो क्षेत्र में आम जनों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना है कि बाजी कौन मारता है। टेंडर किसके हाथ लगती है और कब तक चालू होता है ? । हालांकि,जिस तरह से क्षेत्र में गैर-कानूनी कारोबार पनप रहे हैं, अपराध बढ़ रहे हैं। इससे और अपराध बढ़ेंगे ।जिससे प्रशासन के लिए चुनौती और आम जनता के लिए सर दर्द बना रहेगा । वैसे ,आदित्यपुर थाना प्रभारी के सख्त बयान कि, किसी भी कीमत पर उनके रहते लाटरी-मटका नहीं चलेगा, इससे आम जनता के लिए राहत और सकून भरा है।