Spread the love

लिटरेचर फेस्टिवल “छाप” में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, झारखंड में मतदान को लेकर किया जागरूक…

 

आदित्यपुर – जगबंधु महतो           सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर में दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल “छाप” में शिरकत करने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता व साहित्यकार अखिलेंद्र मिश्रा पहुंचे। झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। फिल्मी अंदाज में डायलॉग के साथ प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि झारखंड समेत सरायकेला जिले में आगामी 13 नवंबर को होने वाले मतदान महापर्व में लोग घरों से बाहर निकाल कर मताधिकार का प्रयोग करें। इन्होंने कहा कि मतदान सबसे बड़ा दान है। मजाकिया अंदाज में कहा कि इस दिन रुपया पैसा या जमीन जायदाद नहीं बल्कि मत का दान करना है। जागरूक बनिये और देश-राज्य हित में मतदान करिए।

साहित्य से समाज में होता है जागरण

सरायकेला जिले में आयोजित हो रहे दो दिवसीय साहित्यिक महोत्सव के संबंध में बॉलीवुड अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि साहित्य से समाज का संवर्धन होता है। साहित्य समाज में जागरण का काम करती है। अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं ,बच्चों को मोबाइल से दूर रख साहित्य, पुस्तकों से जोड़ा जाना चाहिए। ऐसे आयोजन साहित्य से जोड़ने कड़ी का काम करेगा। साहित्य सम्मेलन के अंतिम दिन शनिवार को अभिनेता अखिलेद्र मिश्रा द्वारा रचित पुस्तक की भी चर्चा की गई। वहीं देर शाम आयोजित होने वाले नाटक मंचन में भी अखिलेंद्र मिश्रा शिरकत करेंगे ।जहां यह नाटक मंचन में मुख्य किरदार निभाएंगे वही प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेद्र मिश्रा के साथ तस्वीर और सेल्फी खींचने फैंस का जमावड़ा लगा रहा।