पश्चिम बंगाल में झारखंड पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, बाघमुंडी थाने में एफआईआर दर्ज…
आदित्यपुर:जगबंधु महतो
सरायकेला जिला अंतर्गत आरआईटी थाना पुलिस की छापामारी करने गई टीम पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव में अपराधियों व 20-30 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी सागर लाल महथा सहित आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उधम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला घायल हो गए।
थाना प्रभारी सागरलाल महथा के अनुसार अपराधी को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस की वर्दी फाड़ने और जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया गया है. सभी घायल पुलिस कर्मियों का बाघमुंडी स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया गया. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुए हिंसा से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है। वहां के अपराधी अब पुलिस से भी नहीं डरते हैं।
ताजा मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला में झारखण्ड पुलिस पर जानलेबा हमला का है। झारखंड के सरायकेला जिला अंतर्गत आरआईटी थाना पुलिस की छापामारी करने गई टीम पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव में अपराधियों व 20-30 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी सागर लाल महथा सहित आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उधम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला घायल हो गए। थाना प्रभारी सागरलाल महथा के अनुसार अपराधी को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस की वर्दी फाड़ने और जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया गया है. सभी घायल पुलिस कर्मियों का बाघमुंडी स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया गया।
हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं. थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह आरआईटी थाना अंतर्गत काशीडीह रेलवे ट्रैक के समीप हुए हाईवा चालक हत्याकांड मामले में संदिग्ध अपराधी विकास कुमार महतो की तलाश में आरआईटी पुलिस पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी पहुंची थी। जहां हत्यारोपी विकास कुमार महतो का लोकेशन ट्रेस किया गया था।