एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बच्चों को प्यार से यंगों को कड़ाई से समझाते हुए थाना प्रभारी ने दी हिदायत कहा सभी कागज साथ लेकर चलें…
आदित्यपुर (ए के मिश्र ) सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना के थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा आज शाम 4:30 बजे से खरखारी पुल पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान चार चक्का दो चक्का वाहनों की डिक्की खोल खोल कर जांच की गई । जांच अभियान के दौरान बच्चों को थाना प्रभारी राजन कुमार ने प्यार से समझाया वही यंग को कड़ाई से समझाते हुए सभी कागजों को साथ लेकर चलने की हिदायत देते हुए नियमों को पालन करने की कड़ाई से सलाह दी।
वही क्षेत्रों में भी अमन चैन शांति के लिए पेट्रोलिंग गश्ती बढ़ाते हुए चोरी के घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एवं अपराधियों को धरपकड़ करने के लिए लगातार छापामारी कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। 1 फरवरी को पंकज माझी सालड़ीह बस्ती नियर आशियाना हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गयाl वही आदित्यपुर थाना काण्ड सं. 45/23 के अभियुक्त अक्षय कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष, पे. सुमन प्रसाद सिंह एवं प्रा०अभि० 2. इशु मुखी, उम्र 24 वर्ष, पे. मुकेश मुखी, दोनों बंतानगर, पी.एच.डी. रोड, आदित्यपुर-02, थान आदित्यपुर, जिला सरायकेला-खरसावाँ को गिरफ्तार कर दिनांक 10.02.23 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वही आदित्यपुर थाना काण्ड सं. 52/23 दिनांक 11.02.23 धारा 356/382/34 भा.द.वि. :- कांड के प्राथ.अभि. मुस्तबिल खान उर्फ छोटे, पे. कादीम खान, पे. एच. रोड, मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला-खरसावाँ को गिरफ्तार कर दिनांक 11.02.23 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।आदित्यपुर थाना काण्ड सं. 44 / 23 दिनांक 09.02.23 धारा 307/341/504/34 भा.द. वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट :- कांड के प्राथ.अभि. 1. बच्चा भाई उर्फ सोनु वर्मा, उम्र 22 J, पे. स्व. रामरतन वर्मा, स. बागबेड़ा, गाँधी नगर बस्ती, लाल बिल्डींग के सामने, थाना बागबेड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम, 2. अंगद कुमार उर्फ लक्की, पे, विनय प्रसाद, सा. टिचर ट्रेनिंग मोड़ सतवहिनी नियर बजरंग बली मंदिर, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला-खरसावाँ एवं 3. अप्राथ.अभि. मंतोष महतो, उम्र 20 वर्ष, पे. दिलीप महतो, सा, रोड नं. 10 आदित्या गार्डन में बालेश्वर महतो के मकान में किरायेदार, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला-खरसावाँ को गिरफ्तार कर दिनांक 12.02.23 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आदित्यपुर थाना कांड सं0 58/23. दिनांक 13.02.2023, धारा 380/411 / 34 भा०द०वि० के प्रा0अभि० 1. मो० समीर, को भी छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कई घटनाओं के अभियुक्तों को अपराधियों को जेल भेजने से अपराधियों और चोरों में दहशत का माहौल है।