Spread the love

सिज दिशोम महल की बैठक परगना नंदलाल टुडू की अध्यक्षता हुआ सम्पन, पहुंचे जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन..

समाज में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप एवं समाज के कुछ लोगों के द्वारा बाहरी लोगों का साथ देने पर उन लोगों विरोध करना एवं उनकी मंसाओ को नहीं चलने देने पर दिया जोर…

आदित्यपुर: जगबंधु महतो
सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा मोड़ स्थित बालीडीह मैदान में सिज दिशोम महल की बैठक का आयोजन हुआ। परगना नंदलाल टुडू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । जिसमें झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन भी शामिल हुए । जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुझे भी इस बैठक में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने ने कहा कि आदिवासी कोई बनावटी समाज नहीं है।

Advertisements
Advertisements

आदिवासी समाज ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। जिसकी बदौलत आज हम आजाद भारत व झारखंड में निवास कर रहे है। मंत्री ने कहा कि भाजपा का मंशा आदिवासियों को विस्थापित कर उनके अस्तित्व को समाप्त करना है। झारखंड में भाजपा की कोई भी मंशा पूरी नहीं होगी। आने वाले चुनाव में दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ेंगे । मंत्री ने कहा मांझी बाबाओं के द्वारा मेरे सामने जो समस्याओं को रखा गया,उसका समाधान जिला स्तर पर हो सकता है। उसके लिए मैंने एक प्रतिनिधिमंडल बना दी है। इस विषय पर मैंने सरायकेला उपायुक्त से भी बात की।

उपायुक्त ने मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है। मंत्री ने कहा राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आदिवासियों की भलाई एवं राज्यवासियों के भलाई के लिए जो भी कार्य कर रहे हैं, वह काबिले ए तारीफ है।

मांझी बाबाओं के मानदेय को लेकर मंगलवार को उपायुक्त से मिलेगी प्रतिनिधिमंडल…

समाजसेवी रामदास टुडू ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरोध में भी विचार किया गया। मांझी बाबाओं के मानदेय को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त से मिलेंगे। कुछ बाहरी लोग समाज से जुड़कर समाज को तोड़ने एवम समाज को दो भागों में बांटने कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी संस्कृति और पहचान तीर धनुष को बचा कर रखना है।

Advertisements

You missed