Spread the love

आदित्यपुर : ऑटो क्लस्टर में इंजिनियरींग एक्सपो की शुरुआत, तीन दिनों में 700 करोड़ से अधिक व्यवसाय का अनुमान

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्युशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एसिया के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय 6 से 8 फरवरी तक बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो इंडोमैक का शुभारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावाँ के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एस एन ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त एक्सपो का उद्घाटन किया गया। अतिथियों के अलावा एसिया के अन्य मेम्बरों एवं जाने-माने लोगों की उपस्थिति में उक्त एक्सपो के बारे में रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि आदित्यपुर इडस्ट्रीयल एरिया देश का एक महत्तवपूर्ण एवं एशिया का सबसे बड़ा लघु उद्योग है। जहाँ बड़ी संख्या में छोटे, मझौले एवं बड़े उद्योग स्थापित हैं । इस तरह के इंडस्ट्रीयल एक्सपो के आयोजन से देश-विदेश में इंडस्ट्री के क्षेत्र में नवीनतम बदलाव की संभावनाएं हैं । एस एन ठाकुर एवं इंदर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इंडोमैक एक्सपो का आयोजन पिछले कई वर्षों से हम सभी के सहयोग से होता आ रहा है । इस तरह के आयोजन की समय-समय आयोजन की आवश्यकता है । यहां के उद्योगों का और अधिक विकास हो सके एवं तकनीकी रूप से न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड के सभी उद्योगपति इसका लाभ उठा सकें।

उक्त उद्घाटन के अवसर पर इंडएक्सपो के निदेशकों ने कहा कि इस एक्सपो में देश भर से करीब 20,000 विजिटरों के आने की संभावना है एवं करीब 700 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय की आशा है। यह एक्सपो शहर के सभी लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिये अनेक अवसर प्रदान करेगा।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…